चेन्नई 05 जुलाई (कड़वा सत्य) भारतीय महिला टीम ने शुक्रवार को टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में गेंदबाजी करने का फैसला किया।
आज यहां भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस के बाद हरमनप्रीत ने कहा कि वह लक्ष्य का पीछा करने के लिए मानसिक रूप से तैयार है। उन्होंने कहा कि एकदिवसीय श्रृंखला वाली टीम ही यहां पर खेलेगी।
वहीं दक्षिण अफ्रीका की कप्तान वोलवार्ड्ट ने कहा कि वह पहले बल्लेबाजी करने को लेकर खुश हैं। उन्होंने कहा कि क्लो ट्रायन फिर से टीम में शामिल किया गया हैं।
दोनों टीमें इस प्रकार है:-
भारत: मंधाना, शैफाली, हेमलता, हरमनप्रीत (कप्तान), रोड्रिग्स, घोष (विकेट कीपर), दीप्ति, वस्त्रकार, राधा, , रेणुका
दक्षिण अफ्रीका: वोल्वार्ड्ट (कप्तान), ब्रिट्स, कैप, बॉश, ट्रायोन, डी क्लार्क, डर्कसेन, मार्क्स, जाफ्ता (विकेट कीपर), खाका, म्लाबा
कड़वा सत्य