राजकोट 15 जनवरी (कड़वा सत्य) भारतीय महिला टीम ने बुधवार को तीसरे और अंतिम एकदिवसीय मैच में आयरलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
आज यहां भारतीय टीम की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस के बाद कहा कि आज की एकादश में दो बदलाव है। साइमा ठाकोर और प्रिया मिश्रा को आ दिया और उनकी जगह मिन्नू मणि तथा तनुजा कंवर को टीम में जगह दी गई है।
आयरलैंड की कप्तान गैबी लुईस ने कहा कि वह भी पहले बल्लेबाजी करना चाहती थीं। लुईस ने कहा कि टीम में कोई बदलाव नहीं है। उन्होंने ने कहा, “हमें दो दिन की छुट्टी मिली है और हम अच्छी तरह से आ किया हैं।”
दोनों टीमें इस प्रकार है:- भारत एकादश:- स्मृति मंधाना (कप्तान), प्रतीक रावल, हरलीन देओल, जेमिमा रोड्रिग्स, तेजल हसबनीस, ऋचा घोष (विकेट कीपर), दीप्ति शर्मा, मिन्नू मणि, सायाली सतघरे, तनुजा कंवर, और तितास साधु।
आयरलैंड एकादश:- सारा फोर्ब्स, गैबी लुईस (कप्तान), क्रिस्टीना कूल्टर रीली (विकेट कीपर), ओरला प्रेंडरगैस्ट, लौरा डेलानी, लीह पॉल, अरलीन केली, एवा कैनिंग, जॉर्जिना डेम्पसी, फ्रेया सार्जेंट, और अलाना डेलजेल।
कड़वा सत्य