कुआलालंपुर 21 जनवरी (कड़वा सत्य) वैष्णवी शर्मा (पांच विकेट), आयुषी शुक्ला (तीन विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के बाद जी तृषा के (नाबाद 27) रनों की पारी के दम पर भारतीय महिला टीम ने अंडर-19 विश्वकप में रिकार्ड महज 2.5 ओवर में लक्ष्य की प्राप्त कर मलेशिया को 10 विकेट से रौंद दिया।
मलेशिया के 31 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की जी तृषा और जी कमालिनी जोड़ी ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 2.5 ओवरों में 32 रन बनाकर अपनी टीम को 10 विकेट से जीत दिला दी। जी तृषा ने 12 गेंदों में पांच चौके लगाते हुए (नाबाद 27) रनों की पारी खेली। वहीं जी कमालिनी (नाबाद चार) रन बनाये।