रांची, 18 जनवरी (कड़वा सत्य) भारतीय महिला हॉकी टीम ने गुरुवार को यहां झारखंड स्थित रांची के मारंग गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में जारी एफआईएच हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर-2024 के दूसरे सेमीफाइनल में जर्मनी के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया,लेकिन इसके बावजूद उसे निर्धारित समय तक 2-2 की बराबरी के बाद शूट आउट में 3-4 से हार का सामना करना पड़ा।
भारतीय टीम अब तीसरे-चौथे स्थान के मैच में शुक्रवार को जापान से भिड़ेगी, जहां उसके पास जीत दर्ज करके पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने का मौका होगा। इस टूर्नामेंट की टॉप-3 टीमें पेरिस ओलंपिक का टिकट हासिल करेंगी। जापान को पहले सेमीफाइनल में अमेरिका से 1-2 से हार का सामना करना पड़ा।