नयी दिल्ली, 04 मई (कड़वा सत्य) भारतीय सम्पूर्ण क्रांतिकारी पार्टी ने दिल्ली की चार लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं और पार्टी ने इस केन्द्र शासित क्षेत्र की सभी सातों सीटों पर उम्मीदवार उतारने की तैयारी की है।
पार्टी के अध्यक्ष ठाकुर जोगिन्दर सिंह भदौरिया ने शनिवार को यहां बताया कि पार्टी की ओर से दिल्ली की उत्तर-पश्चिम सीट से अभिलाष सिंह, चाँदनी चौक सीट से शिवनन्दन सिंह, नयी दिल्ली सीट से पृथ्वीनाथ सिंह और दक्षिण दिल्ली सीट से रिकी (रिंकू) सन्याल ने अपने नामांकनपत्र दाखिल कर दिये गये हैं।
श्री भदौरिया ने बताया कि दिल्ली की तीन अन्य सीटों के लिये पार्टी के उम्मीदवार जल्द ही अपने नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।
उन्होंने बताया कि पार्टी ने देश भर में 60 सीटों के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। अन्य प्रत्याशियों के नामों का एलान जल्द ही कर दिया जायेगा।
श्रवण.
कड़वा सत्य