नयी दिल्ली 06 फरवरी (कड़वा सत्य) दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी भारती एयरटेल का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में शुद्ध मुनाफा भारत में मजबूत बाजार पकड़, अफ्रीका में निरंतर मुद्रा वृद्धि और इंडस टावर्स लिमिटेड के समेकन की बदौलत इसके पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के मुकाबले 121 प्रतिशत की बढ़ोतरी लेकर 5514 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
कंपनी ने गुरुवार को नियामकीय फाइलिंग में बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में उसका भारत में कारोबार का राजस्व 34,654 करोड़ रुपये रहा, जो 24.6 प्रतिशत की सालाना वृद्धि को दर्शाता है। कंपनी ने बताया कि यह वृद्धि मुख्य रूप से मोबाइल सेगमेंट में टैरिफ सुधार, होम्स बिजनेस में मजबूत प्रदर्शन और इंडस टावर्स के समेकन के प्रभाव के कारण हुई है।