नयी दिल्ली 19 जुलाई (कड़वा सत्य) केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने आयकर विभाग को नेटवर्क कनेक्टिविटी, सुविधा प्रबंधन सेवाएं और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सेवाएं प्रदान करने के लिए टैक्सनेट 2.0 परियोजना का ठेका भारती-एयरटेल लिमिटेड को दी है।
सीबीडीटी ने आज यहां कहा कि यह एक अत्याधुनिक तकनीक है, जो सुरक्षित, विश्वसनीय और निर्बाध कनेक्टिविटी सेवाएं प्रदान करती है और मौजूदा टैक्सनेट 1.0 परियोजना की तुलना में एक महत्वपूर्ण प्रगति को दर्शाती है। यह विभाग के डिजिटल बुनियादी ढांचे को बढ़ाने में एक लंबा रास्ता तय करेगी।