पेरिस 01 अगस्त (कड़वा सत्य) भारतीय हॉकी टीम को गुरुवार को पूल बी के आखिरी ग्रुप मुकाबल में बेल्जियम से 2-1 से हार का सामना करना का सामना करना पड़ा है।
आज यहां खेले गये मैच में भारत फॉरवर्ड अभिषेक ने पहले हॉफ के 18वें मिनट में गोल दागकर भारत को बढ़त दिलाई। बेल्जियम ने दूसरे हॉफ में आक् क अंदाज में वापसी की। थिब्यू स्टॉकब्रोएक्स ने 33वें मिनट गोल कर हिसाब बराबर किया। इसके बाद जॉन-जॉन डोहमेन ने 44वें मिनट में गोलकर बेल्जियम को बढ़त दिला दी।