नयी दिल्ली 17 मई (कड़वा सत्य) सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (बीईएमएल) को नॉर्दर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) से 28 बीएच100 रियर डंप ट्रकों का ऑर्डर मिला है।
रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को एक वक्तव्य जारी कर कहा कि इस ऑर्डर की कुल कीमत 250 करोड़ रुपये है। बीएच100 रियर डंप ट्रक की क्षमता 100 टन तक के पेलोड के परिवहन की है, जिसे विशेष रूप से हेवी-ड्यूटी माइनिंग (खनन) ऑपरेशन में कोयले के कुशल संचालन के लिए डिज़ाइन किया गया है।