नयी दिल्ली, 22 जून (कड़वा सत्य) केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने कहा है कि भारत आज उत्पाद और सेवाओं से संबंधित अधिकांश वैश्विक मानदंडों पर अन्य बड़े देशों के बराबर है, जबकि कुछ अन्य क्षेत्रों में भारत के मानक उनसे भी आगे हैं।
डॉ. सिंह ने कहा कि आर्थिक जगत में भारत को प्राप्त नयी ऊंची जगह में सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों का भी बड़ा हाथ है। वह ‘इकोनॉमिक टाइम्स’ द्वारा आयोजित पहले “ईटी सरकारी पीएसयू पुरस्कार” समारोह में भाग ले रहे थे।