अल अमीरात, 23 अक्टूबर (कड़वा सत्य) आयुष बदोनी (51) की आतिशी अर्धशतकीय और कप्तान तिलक वर्मा (नाबाद 36) की शानदार बल्लेबाजी के दम पर भारत ए ने बुधवार को इमर्जिंग एशिया कप के 12वें मुकाबले ओमान को 28 गेंदों शेष रहते छह विकेट से हरा दिया है।
ओमान के 140 रनों के स्कोर के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारत ए की अच्छी नहीं रही और उसने सलामी बल्लेबाज अनुज रावत (8) का विकेट गवां दिया। उसके बाद अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा ने पारी को संभालने का प्रयास किया। इसी दौरान पांचवें ओवर में सोनावले ने अभिषेक शर्मा को आउट कर पवेलियन भेज दिया। अभिषेक ने 15 गेंदों में पांच चौके और एक छक्का लगाते हुए (34) रनों की आतिशी पारी खेली।