कैनबरा/नयी दिल्ली 13 अगस्त (कड़वा सत्य) भारत और ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को कैनबरा में आयोजित छठी समुद्री सुरक्षा कड़वा सत्य में समावेशी विकास एवं वैश्विक कल्याण के लिए अनुकूल सुरक्षित समुद्री वातावरण को बनाये रखने के तरीकों पर चर्चा की।
भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व विदेश मंत्रालय में निरस्त्रीकरण और अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा मामलों की संयुक्त सचिव मुआनपुई सैयावी ने किया, जबकि ऑस्ट्रेलियाई प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व विदेश मामलों एवं व्यापार विभाग में दक्षिण-मध्य एशिया प्रभाग की प्रथम सहायक सचिव सारा स्टोरी तथा रक्षा विभाग में अंतर्राष्ट्रीय नीति के प्रथम सहायक सचिव बर्नार्ड फिलिप ने किया।
एक बयान में कहा गया है कि दोनों पक्षों ने आपसी हित के विभिन्न विषयों पर विचारों का आदान-प्रदान किया, जिसमें भारत-प्रशांत क्षेत्र में समुद्री सुरक्षा वातावरण, समुद्री डोमेन जागरुकता, मानवीय सहायता और आपदा राहत (एचएडीआर) समन्वय, क्षेत्रीय और बहुपक्षीय जुड़ाव और समुद्री संसाधनों का सतत उपयोग शामिल है। इसमें खोज और बचाव (एसएआर), प्रदूषण प्रतिक्रिया, नीली अर्थव्यवस्था और बंदरगाह राज्य नियंत्रण में सहयोग शामिल था। उन्होंने इन क्षेत्रों में अपने द्विपक्षीय सहयोग को और मजबूत करने के तरीकों और साधनों पर चर्चा की।
बयान में आगे कहा गया कि दोनों पक्षों ने इंडो-पैसिफिक ओशन इनिशिएटिव (आईपीओआई) के समुद्री पारिस्थितिकी स्तंभ में सहयोग के लिए आगे के रास्ते पर भी चर्चा की। उन्होंने कड़वा सत्य का अगला दौर नयी दिल्ली में पारस्परिक रूप से सुविधाजनक तिथि पर आयोजित किये जाने पर सहमति जतायी।
अशोक,
कड़वा सत्य













