नयी दिल्ली 11 जून (कड़वा सत्य) भारत और इंग्लैंड की बधिर टीम के बीच 18 जून से पहली द्विपक्षीय टी-20 डेफ श्रृंखला खेली जायेगी।
इंग्लैंड के क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के निमंत्रण पर भारतीय बधिर टीम पहली बार इंग्लैंड के साथ सात मैचों की द्विपक्षीय टी-20 डेफ सीरीज खेलेगी। 18 जून से शुरु होने वाली श्रृंखला के मैच इंग्लैंड के द काउंटी ग्राउंड, डर्बी, किडरमिन्स्टर, नॉर्थम्पटनशायर, वारविकशायर और आखिरी मैच 27 जून को लीसेस्टरशायर में खेला जायेगा।