देवरिया,09 जून(कड़वा सत्य) टी-20 वर्ड कप में न्यूयॉर्क में रविवार को होने जा रहे भारत और पाकिस्तान के बीच मैच को लेकर उत्तर प्रदेश के देवरिया में लोगों में गजब का उत्साह है।
न्यूयॉर्क में रविवार की शाम आठ बजे से शुरू हो रहे मैच को लेकर सिद्ध पीठ हनुमान मंदिर पर भारत की जीत के लिए किया गया हवन,पूजन किया गया तथा देवरिया स्टेडियम में क्रिकेट ियों ने भगवान से की प्रार्थना कर भारत की जीत के लिए भगवान् से आशीर्वाद मांगा। इसी तरह हर तरफ भारत की जीत के लिए चल रहा है दुआओं का दौरा जारी।