नयी दिल्ली 21 अगस्त (कड़वा सत्य) उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने बुधवार को कहा कि भारत का उदय वैश्विक शांति और स्थिरता के लिए शुभ संकेत है।
श्री धनखड़ ने 19वें भारतीय उद्योग परिसंघ इंडिया-अफ्रीका बिजनेस कॉन्क्लेव के उद्घाटन सत्र में “ साझा भविष्य का निर्माण ” विषय पर बोलते हुए ग्लोबल साउथ के देशों को प्रगति के लिए प्रेरित करने में भारत के समावेशी, बहुपक्षीय दृष्टिकोण के महत्व पर बल दिया। उन्होंने जोर देकर कहा, “एक जीवंत लोकतंत्र और मानवता के छठे हिस्से का घर होने के नाते भारत का विकास , वैश्विक स्थिरता और शांति का संकेत देता है।”