पेरिस 03 अगस्त (कड़वा सत्य) ओलंपिक में तीरंदाजी पदक के लिए भारत का 52 साल पुराना इंतजार शनिवार को यहां चार बार की ओलंपियन दीपिका कुमारी के बाहर होने के साथ और भी लंबा हो गया।
भारतीय मिश्रित टीम के चौथे स्थान पर रहने के एक दिन बाद शनिवार को 30 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी ने प्री-क्वार्टर फाइनल में जर्मनी की ओलंपिक रजत पदक विजेता मिशेल क्रोपेन को 6-4 (27-24, 27-27, 27-29, 27-27) से हराकर अच्छी शुरुआत की लेकिन वह क्वार्टर फाइनल में 19 वर्षीय कोरियाई खिलाड़ी नाम सुहयोन से 6-4 (26-28, 28-25, 28-29, 29-27, 29-27) से हार गयीं।