नयी दिल्ली, 19 जनवरी (कड़वा सत्य) केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने शुक्रवार को कहा कि मौजूदा समय में भारत का स्वास्थ्य देखभाल तंत्र अत्याधुनिक नवाचार और सुलभता के साथ गुणवत्तापूर्ण तथा किफायती स्वास्थ्य सेवाओं की असीमित आवश्यकता को पूरा कर रहा है।
श्री मांडविया ने आज हरियाणा के गुरुग्राम में आयोजित प्रथम वैश्विक मल्टी-स्पेशियलिटी रोबोटिक्स सर्जिकल सम्मेलन को ऑनलाइन संबोधित करते हुए कहा,“ हम एक ऐसे चौराहे पर खड़े हैं जहां एक दशक पहले, भारत के स्वास्थ्य सेवा परिदृश्य को नवाचार के साथ-साथ पहुंच और सामर्थ्य के संदर्भ में कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ा था। लेकिन भारत ने सामूहिक प्रयास और अटूट संकल्प से उल्लेखनीय प्रगति की है और विश्व में हम स्वास्थ्य सेवा क्रांति में सबसे आगे खड़े हैं। एकीकृत स्वास्थ्य इंटरफ़ेस, डिजिटल स्वास्थ्य आदि जैसी देखभाल की अकल्पनीय प्रक्रियायें वास्तविक बन गई हैं।”
सम्मेलन में मौजूद केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और जनजातीय मामलों की राज्य मंत्री डॉ. भारती प्रवीण पवार ने कहा कि रोबोटिक सर्जरी के बारे में एक साझा दृष्टिकोण साझा तैयार किया जाना चाहिए और भविष्य के लिए एक स्पष्ट योजना तैयारी की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि मानव जाति की भलाई के लिए और देश में सर्जिकल स्वास्थ्य सेवा में एक आदर्श बदलाव लाने के लिए प्रौद्योगिकी में मौजूद अपार संभावनाओं और अनंत संभावनाओं का प्रस्तुतिकरण होना चाहिए।
सम्मेलन का उद्देश्य रोबोटिक सर्जरी के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। रोबोटिक सर्जरी के भविष्य पर चर्चा करने के लिए दुनिया भर से 150 से अधिक प्रसिद्ध विशेषज्ञ सम्मेलन में भाग ले रहे हैं। यह सम्मेलन दो दिन चलेगा। देश का पहला और एकमात्र घरेलू सर्जिकल रोबोटिक सिस्टम “एसएसआई मंत्र” के निर्माता एसएस इनोवेशन ने इस वैश्विक सम्मेलन का आयोजन किया है। सम्मेलन में “एसएसआई मंत्रा” के साथ प्रसिद्ध रोबोटिक सर्जनों की लाइव सर्जरी की गयी है।
एसएस इनोवेशन के संस्थापक, अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. सुधीर श्रीवास्तव ने कहा कि यह सम्मेलन एसएसआई मंत्रा सर्जिकल रोबोटिक सिस्टम के साथ स्वास्थ्य सेवा के भविष्य के लिए मंच तैयार करेगा और रोबोटिक सर्जरी का भविष्य तय करेगा। एसएसआई मंत्रा रोबोटिक सर्जिकल सिस्टम जनरल सर्जरी, गायनोकोलॉजी, यूरोलॉजी, थोरैसिक सर्जरी और कार्डियक सर्जरी सहित 550 से अधिक मल्टीस्पेशलिटी रोबोटिक सर्जरी करता है।
सत्या,आशा