नयी दिल्ली, 15 अगस्त (कड़वा सत्य) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओलंपिक खेलों में मेडल हासिल करने वाले भारतीय खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा है कि भारत में वैश्विक आयोजन करने की पर्याप्त क्षमता है और इसी उत्साह से भरा देश 2036 के ओलंपिक खेलों के आयोजन की तैयारी कर रहा है।
श्री मोदी ने लाल किले की प्राचीर से 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह को संबोधित करते हुए गुरुवार को कहा कि देश के लिए ओलंपिक में मेडल लाने वाले सभी खिलाड़ियों को 140 करोड़ लोगों की तरफ से वह बधाई देते हैं जिन्होंने ओलंपिक में देश का मान बढ़ाया और पदक जीते हैं।
उन्होंने कहा, “आने वाले कुछ समय में भारत का बहुत बड़ा दस्ता अब पैरा ओलंपिक में भाग लेने के लिए जाएगा। मैं इसके लिए उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।”
प्रधानमंत्री ने कहा, “भारत वैश्विक कार्यक्रमों का सफल आयोजन कर सकता है। यह देश ने जी-20 का सफल आयोजन कर सिद्ध कर दिया है। भारत ने जी-20 का आयोजन किया और देश के हर शहर में यह आयोजन हुआ। पूरे विश्व में इससे बड़ा कार्यक्रम कभी नहीं हुआ इसलिए इससे साबित हुआ है कि हम बड़े से बड़े वैश्विक आयोजनों को आयोजित कर सकते हैं और हमारा सपना है कि 2036 में ओलंपिक भारत में हों इसकी हम तैयारी कर रहे हैं।”
,
कड़वा सत्य