हुलुनबुइर 16 सितंबर (कड़वा सत्य) गत चैंपियन भारतीय हॉकी टीम मंगलवार को एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में चीन की टीम से मुकाबला करेंगी।
भारत ने सोमवार को दक्षिण कोरिया को 4-1 से हराकर एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बनाई है। भारत के लिए हरमनप्रीत सिंह ने दो गोल दागे। उत्तम सिंह और जरमनप्रीत सिंह ने 1-1 गोल किए। भारत की टूर्नामेंट में यह लगातार छठी जीत हैं। वहीं चीन की टीम पाकिस्तान को शूटआउट में 2-0 से हराकर फाइनल में पहुंची है।