बेंगलुरु, 20 जनवरी (कड़वा सत्य) भारत की रुतुजा भोसले शनिवार को फ्रांस की कैरोल मोनेट से हार कर केपीबी ट्रस्ट आईटीएफ महिला ओपन से बाहर हो गईं।
केएसएलटीए स्टेडियम में टूर्नामेंट की नंबर छह सीड के खिलाफ रुतुजा का यह कठिन ड्रा था क्योंकि टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में उन्हें मोनेट ने दो सेटों में हरा दिया था। शुक्रवार रात क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जापान की मोयुका उचिजिमा के खिलाफ पुनर्जागरण जैसी जीत दर्ज करने के बाद रुतुजा जादू नहीं कर पाई और दो सेटों में 6-2, 6-0 से हार गई।