नयी दिल्ली, 19 सितंबर (कड़वा सत्य) दूरसंचार विभाग (डीओटी) के सचिव डॉ. नीरज मित्तल ने गुरुवार को कहा कि भारत सामाजिक आर्थिक प्रगति के क्षेत्र में कृत्रिम मेधा (एआई) के उपयोग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
डॉ. मित्तल यहां डिजिटल प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रदर्शनी ‘इंडिया मोबाइल कांग्रेस , 2024’(आईएमसी 2024) के आठवें संस्करण के आयोजन-कार्यक्रम की घोषणा के अवसर पर बोल रहे थे। यह इस क्षेत्र में एशिया की सबसे बड़ी प्रदर्शनी है। डीओटी और सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीओएआई) द्वारा 15-18 अक्टूबर तक नयी दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित की जा रही है। आयोजकों के अनुसार इस बार के आयोजन का मुख्य आकर्षण एआई प्रौद्योगिकी रहेगी।