नयी दिल्ली 03 अक्टूबर (कड़वा सत्य) मंत्रिमंडल ने भारत को अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा दक्षता हब में शामिल होने के लिए आशय पत्र पर हस्ताक्षर करने को आज मंजूरी दे दी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की हुयी बैठक में यह मंजूरी दी गयी जिससे भारत ‘ऊर्जा दक्षता हब’ में शामिल हो सकेगा। भारत अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा दक्षता हब (हब) में शामिल होगा, जो सहयोग को बढ़ावा देने और दुनिया भर में ऊर्जा दक्षता को बढ़ावा देने के लिए समर्पित एक वैश्विक मंच है। यह कदम सतत विकास के लिए भारत की प्रतिबद्धता को मजबूत करता है और ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को कम करने के उसके प्रयासों के अनुरूप है।