चेन्नई, 29 जून (कड़वा सत्य) इस्लामाबाद में शनिवार को संपन्न हुई 31वीं एशियाई जूनियर व्यक्तिगत स्क्वैश चैंपियनशिप में भारत के शिवेन अग्रवाल ने लड़कों के अंंडर 15 और आद्या बुधिया ने लड़कियों के अंडर-13 चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया।
दूसरी वरीयता प्राप्त अग्रवाल ने फाइनल में मलेशिया के शीर्ष वरीयता प्राप्त मुहम्मद रज़ीक को 11-7, 8-11, 11-5, 13-11 से हराया, जबकि दूसरी वरीयता प्राप्त आद्या ने चौथी वरीयता प्राप्त हमवतन गौशिका एम को 11 -5, 11-5, 11-4 से हराया।.