नयी दिल्ली, 24 मई (कड़वा सत्य) भारत के डेटा सेंटर में आयी तेजी से 2026 तक एक करोड़ वर्ग फुट रियल एस्टेट स्पेस की मांग बढ़ सकती है, जिसमें 5.7 अरब डॉलर का निवेश आकर्षित होगा।
संपत्ति सलाहकार जेएलएल ने शुक्रवार को एक रिपोर्ट में कहा कि भारत में डेटा सेंटर (डीसी) उद्योग में उल्लेखनीय वृद्धि देखी जा सकती है, जिसमें 2026 तक 791 मेगावाट क्षमता जोड़ने का अनुमान है। यह उछाल मुख्य रूप से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के बढ़ते उपयोग से प्रेरित है।