नयी दिल्ली,06 अगस्त (कड़वा सत्य) बंगलादेश में सोमवार को शेख हसीना सरकार के तख्तापलट के बाद वहां हिन्दुओं और उनके धार्मिक स्थलों पर हो रहे हमले को लेकर भारत के धर्मगुरुओं ने चिंता व्यक्त की है और पड़ोसी देश के हिन्दू समाज की रक्षा सुनिश्चित किये जाने का आग्रह किया है।
हसीना सरकार के तख्तापलट के बाद देश की बागडोर सेना के हाथ में है। धर्मगुरुओं ने हिन्दुओं, उनके प्रतिष्ठानों और मंदिरों पर हमलों को चिंता जताते हुये वहां की सेना से अनुरोध किया कि हिन्दू जनता की सुरक्षा सुनिश्चित की जाये।