नयी दिल्ली, 01 अगस्त (कड़वा सत्य) विनिर्माण उद्योगों की गतिविधियों में तेजी-नरमी का संकेत देने वाली एक प्रतिष्ठित मासिक रिपोर्ट के अनुसार भारत में विनिर्माण क्षेत्र में जुलाई माह में तेजी का दौर बना रहा। इस बीच चीन और अमेरिका में विनिर्माण क्षेत्र में संकुचन के दौर आया हुआ है।
गुरुवार को जारी एसएंडपी ग्लोबल के भारत के विनिर्माण क्षेत्र की कंपनियों के क्रय प्रबंधकों के सर्वे पर आधारित सूचकांक (मैन्यूफैक्चरिंग पीएमआई) जुलाई, 2024 में 58.1 पर रहा। यह लगभग इससे पिछले माह (जून) के 58.3 के स्तर के बराबर है।