कोलंबो 23 जुलाई (कड़वा सत्य) श्रीलंका क्रिकेट ने 27 जुलाई से भारत केे साथ शुरु होने वाली तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला के लिए चरिथ असलंका को टीम का नया कप्तान बनाया गया हैं।
श्रीलंका क्रिकेट ने भारत के साथ होने वाली तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला के लिए 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। वह हाल ही में कप्तानी से इस्तीफा देने वाले वानिंदु हसरंगा की जगह लेंगे। असलंका ने इस वर्ष की शुरुआत में बंगलादेश दौरे पर दो टी-20 मैचों में श्रीलंका टीम की कप्तानी की थी। उन्होंने श्रीलंका अंडर-19 की भी कप्तानी की है।