दांबुला 25 जुलाई (कड़वा सत्य) महिला एशिया कप 2024 के शुक्रवार को होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले में भारत को नौवीं बार फाइनल में पहुंचने के लिए बंगलादेश के गेंदबाजी आक्रमण का सावधान रहना होगा।
महिला एशिया कप में भारतीय टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है और भारत ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए लीग राउंड के अपने तीनों मुकाबलों में जीत दर्ज की है।
वहीं अगर देखा जाये तो महिला एशिया कप के अब तक के खेले गए कुल आठ संस्करणों में भारत सात बार चैंपियन बना है लेकिन 2018 में बंगलादेश की टीम ने ही भारत के विजय रथ को रोका था। उस संस्करण के फाइनल मुकाबले में बंगलादेश ने भारत को 112 रनों के स्कोर पर समेट कर तीन विकेट शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया था।
हाल समय में भी बंगलादेश और भारत के बीच कुछ रोमांचक मुकाबले हुए हैं। 2023 में जब भारतीय महिला टीम आईसीसी वूमेंस चैंपियनशिप की एकदिवसीय सीरीज में बंगलादेश की टीम ने कड़ी टक्कर दी थी और सीरीज बराबरी पर समाप्त हुई थी।
इस वर्ष बंगलादेश दौरे पर गई भारतीय टीम ने टी-20 सीरीज में मेजबान टीम को 5-0 से मात दी थी।
शेफाली वर्मा इस एशिया कप में 166.1 की स्ट्राइक रेट से 158 रन बनाकर दूसरी सबसे अधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज हैं।
गेंदबाजी की बात की जाये तो इस एशिया कप में सबसे अधिक विकेट लेने वालों में नाहिदा अख्तर और राबेया खान दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। दोनों गेंदबाज़ों ने तीन-तीन पारियों में पांच-पांच विकेट लिए हैं। इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा बंगलादेश की बल्लेबाज मुर्शीदा खान भी बेहतरीन फार्म में चल रही हैं। उन्होंने दो पारियों में 65 की औसत से 130 रन बनाए हैं।
कड़वा सत्य