ग्रॉस आइलेट, 24 जून (कड़वा सत्य) रोहित शर्मा की (92) रनों की कप्तानी पारी के दम पर भारत ने सोमवार को टी-20 विश्वकप में सुपर आठ ग्रुप एक के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 206 रनों का लक्ष्य दिया है।
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और जॉश हेजलवुड ने पहले ही ओवर में विराट कोहली (शून्य) को आउट कर पवेलियन भेज दिया। लेकिन इससे कप्तान रोहित शर्मा के तूफानी तेवर पर कोई फर्क नहीं पड़ा। उन्होंने आतिशी बल्लेबाजी का मुजाहिरा करते हुए 19 गेंदों में अपने करियर का सबसे तेज अर्धशतक ठोक डाला। कोहली के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आये रिषभ पंत के साथ रोहित ने दूसरे विकेट के लिय 87 रन जोड़े। रिषभ पंत 14 गेंदों में (15) रन बनाकर आउट हुये। लेकिन इससे रोहित की बल्लेबाजी पर कोई फर्क नहीं पड़ा। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये सूर्यकुमार यादव ने अपने हाथ अजमाते हुए मैदान के चारों ओर शानदार शॉट लगाये। उन्होंने 16 गेंदों में (31) रन बनाये। 12वें ओवर में मिचेल स्टार्क ने रोहित शर्मा को बोल्ड कर दिया। लेकिन तब रोहित अपना काम कर चुके थे। रोहित ने 41 गेंदों में सात चौके और आठ छक्के लगाते हुये (92) रनों की पारी खेली। शिवम दुबे ने 22 गेंदों में (28) रन बनाये। हार्दिक पांड्या 17 गेंदों में 27 रन बनाकर और रवींद्र जडेजा 5 गेंदों में नौ रन बनाकर नाबाद रहे। भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट पर 205 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क और मार्कस स्टॉयनिस ने दो-दो विकेट लिये। जॉश हेजलवुड ने एक बल्लेबाज को आउट किया।
कड़वा सत्य