पेरिस 02 अगस्त (कड़वा सत्य) भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने कप्तान हरमनप्रीत सिंह के दो गोलों की बदौलत शुक्रवार को पेरिस ओलंपिक 2024 खेलों में पुरुष हॉकी पूल बी मैच में ऑस्ट्रेलिया को 3-2 से हरा दिया।
भारतीय टीम के लिए यवेस-डु-मनोइर स्टेडियम में पहले क्वार्टर में दो मिनट में अभिषेक ने 12वें मिनट और हरमनप्रीत सिंह ने 13वें मिनट गोल किए। हालांकि थॉमस क्रेग ने 25वें मिनट दूसरे क्वार्टर में पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलते हुए कूकाबुरास की मैच में वापसी करा दी।