नयी दिल्ली 03 जुलाई (कड़वा सत्य) भारत ने कोडेक्स एलीमेंटेरियस आयोग में छोटी इलायची, हल्दी और वनिला सहित विभिन्न मसालों के लिए मानकों के विकास की प्रगति का मजबूती से समर्थन किया।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को यहां बताया कि भौगोलिक आधार (एशिया) से चुने गए एक सदस्य के रूप में भारत कोडेक्स एलीमेंटेरियस आयोग की कार्यकारी समिति के 86वें सत्र में सक्रिय रूप से भाग ले रहा है। भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जी. कमला वर्धन राव एक से पांच जुलाई तक रोम में खाद्य एवं कृषि संगठन मुख्यालय में आयोजित सत्र में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।