नयी दिल्ली, 27 सितंबर (कड़वा सत्य) भारत ने कैलिफोर्निया के सैक् ेंटो स्थित श्री स्वामीनारायण मंदिर में मंगलवार की रात को हुई हमला और तोड़फोड़ की निंदा की है और स्थानीय प्रशासन से जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की मांग की है।
सैन फ्रांसिस्को स्थित भारत के महावाणिज्य दूतावास ने एक्स पर अपनी एक पोस्ट में लिखा है कि भारतीय महावाणिज्य दूतावास कैलिफोर्निया के सैक् ेंटो में स्थित श्री स्वामीनारायण मंदिर में 24 सितंबर की रात को हुए हमले, तोड़फोड़ एवं बर्बरता की कड़ी निंदा की है।
पोस्ट में कहा गया है कि महावाणिज्य दूतावास ने स्थानीय अधिकारियों के साथ मामला उठाया है और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने का आग्रह किया है।
अशोक
कड़वा सत्य