हरारे 14 जुलाई (कड़वा सत्य) संजू सैमसन (58) की मुश्किल समय में खेली गयी अर्धशतकीय पारी की मदद से भारत ने पांचवें टी20 मैच में रविवार को ज़िम्बाब्वे के खिलाफ छह विकेट पर 167 रन बनाये।
हरारे स्पोर्टस क्लब मैदान पर भारत ने एक समय 40 रन पर तीन अहम विकेट गंवा कर मुश्किल में फंस गया था। ऐसे में संजू ने एक छोर संभाल कर मेजबान गेंदबाजी आक्रमण का संयम से सामना किया और रियान पराग (22) के साथ भारत के स्कोर को तीन अंको तक पहुंचाया। ब्लेसिंग मुज़ाराबानी की गेंद पर आउट होने से पहले विकेटकीपर बल्लेबाज ने कई दर्शनीय शाट्स खेले जिसमें उनके चार ऊंचे छक्के शामिल थे।