ब्लूमफोंटेन 02 फरवरी (कड़वा सत्य) सचिन और उदय की शतकीय पार की बदौलत भारत ने आज अंडर-19 विश्वकप के गुप एक के सुपर सिक्स मुकाबले में नेपाल को जीत के लिए 298 रनों का लक्ष्य दिया है।
भारत ने आज यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छा नहीं रही और उसने पांचवें ओवर में आदर्श सिंह 21 रन का विकेट खो दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करन आये प्रियांशु मोलिया भी 19 रन बनाकर रनआउट हो गये। 14वें ओवर में अर्शीन कुलकर्णी 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गये।