नयी दिल्ली 13 जून (कड़वा सत्य) भारत ने गुरुवार को भूस्खलन प्रभावित पापुआ न्यू गिनी को 19 टन राहत सामग्री भेजी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक्स पर पोस्ट किया,“कठिनाई के समय में एक साथ खड़े रहना चाहिए।”
पापुआ न्यू गिनी के एंगा प्रांत में विनाशकारी भूस्खलन के मद्देनजर भारत ने अपने करीबी एफआईपीआईसी भागीदार को 10 लाख अमेरिकी डॉलर की तत्काल सहायता देने की घोषणा की थी।
श्री जायसवाल ने कहा,“ घोषणा के मुताबिक लगभग 19 टन राहत सामग्री लेकर एक उड़ान आज पापुआ न्यू गिनी के लिए रवाना हुई। इन सामग्रियों में अस्थायी आश्रय, पानी की टंकी, स्वच्छता किट, खाने के लिए तैयार भोजन और छह टन आपातकालीन उपयोग की दवाएँ, डेंगू और मलेरिया डायग्नोस्टिक किट, शिशु आहार आदि सहित चिकित्सा उपकरण शामिल है।”
गौरतलब है कि गत 24 मई को पापुआ न्यू गिनी का एंगा क्षेत्र बड़े पैमाने पर भूस्खलन की चपेट में आ गया। वहां की राष्ट्रीय सरकार ने बताया कि 2,000 से अधिक लोग जिंदा दफन हो गए हैं जबकि संयुक्त राष्ट्र के अनुमान के अनुसार मरने वालों की संख्या लगभग 670 है।
अशोक
कड़वा सत्य