नयी दिल्ली 11 जून (कड़वा सत्य) नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने मंगलवार को पेरिस ओलंपिक 2024 में राइफल और पिस्टल स्पर्धाओं में भाग लेने वाली 15 सदस्यीय भारतीय निशानेबाजी टीम की घोषणा की।
यूथ ओलंपिक गेम्स की स्वर्ण पदक विजेता मनु भाकर महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल और महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धाओं में प्रतिस्पर्धा करेंगी। वह एक से अधिक व्यक्तिगत स्पर्धाओं में भाग लेने वाली एकमात्र एथलीट हैं और उनका नाम मिश्रित टीम में भी शामिल हो सकता है। टोक्यो 2020 के बाद यह मनु का दूसरा ओलंपिक होगा।