कानपुर 27 सितंबर (कड़वा सत्य) आकाश दीप की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत भारत ने शुकवार को दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन लंच तक 74 पर दो विकेट गिराकर बंगलादेश पर दबाव बना लिया है।
आज यहां कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम पर बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने शुक्रवार को टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया है। बल्लेबाजी करने उतरी बंगलादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने नौवें ओवर में 26 के स्कोर पर सलामी जाकिर हसन (शून्य) का विकेट गवां दिया। इस दौरान जाकिन 24 गेंदों का सामना किया और वह एक भी रन नहीं बना सके। उन्हें आकाशदीप ने जयसवाल के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये मोमिनुल हक भी शादमान इस्लाम के साथ भारतीय गेंदबाजों के आगे संघर्ष करते दिखे। 13वें ओवर में पहली गेंद पर आकाश दीप ने शादमान इस्लाम (24) को आउट कर बंगलादेश को दूसरा झटका दिया। लंच के समय तक कप्तान नजमुल शान्तो (28) और मोमिनुल हक (17) रन बनाकर क्रीज पर हैं।
भारत की ओर से पहले सत्र में एकमात्र कामयाब गेंदबाज आकाश दीप ने दो विकेट लिये।
कड़वा सत्य