जालंधर, 25 अक्टूबर (कड़वा सत्य ) 41वें इंडियन ऑयल सर्वो सुरजीत हॉकी टूर्नामेंट के खिताब के लिए भारत पेट्रोलियम और इंडियन ऑयल मुंबई की टीमें आमने-सामने होंगी।
ओलंपियन सुरजीत हॉकी स्टेडियम में चल रहे टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में शुक्रवार को भारत पेट्रोलियम मुंबई ने इंडियन रेलवे दिल्ली को 3-2 के अंतर से हराया और दूसरे सेमीफाइनल में इंडियन ऑयल मुंबई ने पंजाब एंड सिंध बैंक दिल्ली को 3-2 के अंतर से हराया। 8-1 के अंतर से फाइनल में प्रवेश किया।