नयी दिल्ली 22 मार्च (कड़वा सत्य) सीमा सुरक्षा बल के मुस्तैद जवानों ने एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए भारत-बांग्लादेश सीमा से दो भारतीय नागरिकों को तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किये गये लोगों के नाम अखिल मंडल और पूर्णा तेली है। अखिल मंडल को उस समय गिरफ्तार किया गया जब वह भारत से बांग्लादेश में शराब की तस्करी करने की कोशिश कर रहा था। उसके कब्जे से 20 बोतल शराब, एक मोबाइल, भारतीय मुद्रा में 15 रूपये तथा एक साइकिल ब द की गयी जबकि पूर्णा तेली को भारत से तस्करी के लिए अपनी मोटर साइकिल पर बांग्लादेश चीनी ले जाते समय पकड़ा गया । उसके पास से दस किलोग् चीनी, भारतीय मुद्रा में पांच रूपये तथा एक मोटर साइकिल ब द हुई।