नयी दिल्ली 05 जुलाई (कड़वा सत्य) केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार मंत्री जे पी नड्डा ने महिलाओं, बच्चों और किशोरों के कल्याण की प्रतिबद्धता दोहरायी है।
श्री नड्डा ने शुक्रवार को जिनेवा में मातृ, नवजात और बाल स्वास्थ्य के लिए भागीदारी (पीएमएनसीएच) बोर्ड की 33वीं बैठक में कहा कि मातृ, नवजात और बाल स्वास्थ्य के लिए भागीदारी सराहनीय है। उन्होंने युवाओं की सार्थक भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए भारत सरकार का आश्वासन दोहराया।