नयी दिल्ली, 10 अक्टूबर (कड़वा सत्य)कपड़ा मंत्रालय का कहना है कि देश का कपड़ा क्षेत्र, सरकार की विभिन्न नीतिगत पहलों का लाभ उठाते हुए महत्वपूर्ण विस्तार के लिए तैयार है और इस दशक के अंत तक इस क्षेत्र का वार्षिक कारोबार 350 अरब डालर तक पहुंचने की संभावना है।
मंत्रालय की गुरुवार को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार इस वर्ष अगस्त के निर्यात के आंकड़ों में रेडीमेड गारमेंट (आरएमजी) में साल-दर-साल 11 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी जो कपड़ा उद्योग के सभी क्षेत्रों के लिए एक उज्ज्वल भविष्य का संकेत है। विज्ञप्ति में कहा गया है,“देश में कपड़ा क्षेत्र का कारोबार बढ़कर 2030 तक 350 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है। इसे घरेलू उद्योगों की अंतर्निहित ताकत और निवेश और निर्यात को प्रोत्साहित करने वाले मजबूत नीति से बल मिल रहा है।”