नयी दिल्ली 31 जुलाई (कड़वा सत्य) वैश्विक हाइब्रिड क्लाउड और एआई प र्श प्रदाता कंपनी आईबीएम ने आज खुलासा किया कि वर्ष 2024 में भारत में डेटा ब्रीच की औसत लागत पिछले वर्ष के मुकाबले नौ प्रतिशत बढ़कर 19.5 करोड़ रुपये के सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गई।
आईबीएम ने बुधवार को जारी डेटा ब्रीच लागत रिपोर्ट में बताया कि वर्ष 2020 से ब्रीच की लागत में 39 प्रतिशा और पिछले वर्ष की तुलना में नौ प्रतिशत की वृद्धि हुई है। वैश्विक स्तर पर, ब्रीच किए गए 70 प्रतिशत संगठनों ने बताया कि ब्रीच के कारण महत्वपूर्ण या अति महत्वपूर्ण व्यवधान हुआ है। भारत में कारोबार और अधिसूचना लागत में हानि के कारण डेटा ब्रीच लागत में साल-दर-साल वृद्धि हुई है।