नई दिल्ली, 04 अक्टूबर (कड़वा सत्य) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि भारत अब आर्टिफिशियल इंटेटेलिजेन्स (एआई) और सेमीकंडक्टर जैसी महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकियों पर ध्यान केंद्रित कर रहा है और बहुत जल्द पांच सेमीकंडक्टर संयंत्र दुनिया के हर कोने में मेड इन इंडिया ‘चिप्स’ पहुंचाना शुरू कर देंगे।
श्री मोदी ने यहां तीसरे कौटिल्य इकोनॉमिक्स कॉन्क्लेव 2024 को संबोधित करते हुए कहा, “हमारा मिशन एआई में अनुसंधान और कौशल विकास को बढ़ाना है। भारत सेमीकंडक्टर मिशन के तहत कुल 1.5 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया जा रहा है।”