नयी दिल्ली, 08 फरवरी (कड़वा सत्य) भारतीय सेना और रॉयल सऊदी लैंड फोर्स के बीच पहला संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘सदा तनसीक’ राजस्थान की महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में गुरुवार को सफलतापूर्वक पूरा हो गया।
यह सैन्य अभ्यास 29 जनवरी की शूरू हुआ था और 12 दिनों के संयुक्त अभ्यास का उद्देश्य दोनों सेनाओं के बीच अंतरसंचालनीयता हासिल करना और संयुक्त राष्ट्र के आदेश के तहत परिचालन प्रक्रियाओं और युद्ध अभ्यासों से एक-दूसरे को परिचित कराना था । संयुक्त अभ्यास में भारत की ब्रिगेड ऑफ गार्ड्स रेजिमेंट की 20 वीं बटालियन के 45 सैनिक और सऊदी अरब की रॉयल सऊदी लैंड फोर्स के 45 सैनिकों ने हिस्सा लिया।