नयी दिल्ली, 02 जनवरी (कड़वा सत्य) केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडे ने सार्वजनिक क्षेत्र की दिग्गज इंजीनियरिंग कंपनी भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) के स्थापना दिवस के अवसर पर यहां नवनिर्मित भेल सदन का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर विद्युत और भारी उद्योग राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, भारी उद्योग मंत्रालय के सचिव कामरान रिज़वी, संयुक्त सचिव विजय मित्तल, तथा बीएचईएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक कोप्पू सदाशिव मूर्ति, कंपनी के निदेशक मंडल के सदस्य, मुख्य सतर्कता अधिकारी और अन्य अधिकारी और तथा कर्मचारी उपस्थित थे।