नयी दिल्ली 09 जून (कड़वा सत्य) राजस्थान से पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ने वाले भूपेन्द्र यादव केन्द्र सरकार में दूसरी बार मंत्री बने हैं।
पिछली मोदी सरकार में मंत्री रहे श्री यादव राज्य सभा सदस्य रहे हैं। श्री यादव का जन्म 30 जून 1969 को राजस्थान के अजमेर में हुआ। उन्होंने स्नातक शिक्षा प्राप्त की है। पेशे से वकील रहे श्री यादव के पिता का नाम कदम सिंह और माता का नाम संतरा देवी है। छात्र जीवन से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से भी जुड़े रहे। श्री यादव मूल रूप से हरियाणा के जमालपुर के रहने वाले हैं। श्री यादव भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में दो बार महामंत्री रहे दो बार राज्यसभा सदस्य रहे।