मुंबई, 27 दिसंबर (कड़वा सत्य) भोजपुरी सिनेमा के जानेमाने अभिनेता रितेश पांडे और अभिनेत्री मधु शर्मा की फिल्म ‘तू तू मैं मैं’ का गाना ‘पतरे कमरिया हो’ रिलीज हो गया है।
‘पतली कमरिया हो’ गाना वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।इस गाने को रितेश पांडे और अल्का झा ने रोमांटिक अंदाज में गाया है। इसके वीडियो में रितेश पांडे और मधु शर्मा है।इस गीत को सुमित सिंह चंद्रवंशी ने लिखा है, जिसका संगीत छोटे बाबा ने दिया है।
तू तू मैं मैं भोजपुरी हॉरर कॉमेडी फिल्म है। इस फिल्म में रितेश पांडे, विक्रांत सिंह, यामिनी सिंह, मधु शर्मा मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म के प्रोड्यूसर ज्योति देशपांडे, समीर आफताब, अविनाश रोहरा, वेंकट महेश हैं। निर्देशक प्रवीण कुमार गुडूरी हैं। इस फ़िल्म का म्यूजिक राइट्स वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।
प्रेम