भोपाल, 22 दिसंबर (कड़वा सत्य) कांग्रेस द्वारा विपक्षी सांसदों के निलंबन के विरोध में आज किए जा रहे देशव्यापी प्रदर्शन के तहत मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में हुए प्रदर्शन में पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष जीतू पटवारी समेत अन्य वरिष्ठ नेता भी शामिल हुए।
ज़िला कांग्रेस कमेटी द्वारा विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया गया। प्रदर्शन में श्री पटवारी के अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव भी उपस्थित रहे।
इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी करते हुए सांसदों का निलंबन वापस लेने की मांग की।
गरिमा