नयी दिल्ली 28 जून (कड़वा सत्य) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शुक्रवार को दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 पर छत गिरने की घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार की तीखी आलोचना की और कहा कि भ्रष्टाचार तथा और आपराधिक लापरवाही के कारण घटिया इंफ्रास्ट्रक्चर ढह गया।
श्री खडगे ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर कहा, “दिल्ली एयरपोर्ट त्रासदी के पीड़ितों के प्रति हमारी हार्दिक संवेदनाएं। उन्होंने एक भ्रष्ट, अयोग्य और स्वार्थी सरकार का खामियाजा भुगता है। भ्रष्टाचार और आपराधिक लापरवाही के कारण मोदी सरकार के पिछले 10 वर्षों में घटिया इंफ्रास्ट्रक्चर ताश के पत्तों की तरह ढह गया है।” उन्होंने मोदी सरकार की ओर से अत्यधिक प्रचारित इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं को भी सूचीबद्ध किया और कहा , “दिल्ली एयरपोर्ट (टी1) की छत गिरना, जबलपुर एयरपोर्ट की छत गिरना, अयोध्या की नई सड़कों की खस्ता हालत, मंदिर लीकेज, मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक रोड में दरारें, 2023 और 2024 में बिहार में 13 नये पुलों का गिरना, प्रगति मैदान सुरंग का डूबना, गुजरात में मोरबी पुल का गिरना, … कुछ ऐसे उदाहरण हैं जो मोदी जी और भाजपा के ‘विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे’ बनाने के बड़े-बड़े दावों की पोल खोलते हैं।