नयी दिल्ली, 15 अगस्त (कड़वा सत्य) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई छेड़ी हुई है, भले ही उन्हें अपनी प्रतिष्ठा के रूप में इसकी कीमत भी चुकानी पड़ती है लेकिन उनके लिए निजी प्रतिष्ठा से बड़ा देश है, इसलिए भ्रष्टाचार के खिलाफ उनकी जंग जारी रहेगी।
श्री मोदी ने गुरुवार को लाल किले की प्राचीर से 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि देश में भ्रष्टाचार का दीमक लगा हुआ है और हर नागरिक इससे परेशान है। इसने सामाजिक विश्वास को भी तोड़ दिया है, इसलिए वह भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी जंग जारी रखेंगे।